उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरीः दादा-पोती की निर्मम हत्या का खुलासा, पति ने दोस्त संग दिया था अंजाम - घर में घुसकर हत्या

यूपी के मैनपुरी में बीते 27 नवंबर को हुई दादा-पोती की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों की हत्या पोती के पति ने दोस्त के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने दोनों को हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
double murder case in mainpuri

By

Published : Dec 1, 2019, 6:44 PM IST

मैनपुरीः थाना कुरावली क्षेत्र में बीते दिनों हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक महिला के पति और उसके दोस्त ने ही घर में घुसकर दादा-पोती की हत्या को अंजाम दिया था.

दादा-पोती की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा.
महिला की शादी पांच वर्ष पूर्व एटा निवासी संतोष के साथ हुई थी. पति के शराबी होने के चलते पोती आठ महीनों से अपने दादा के साथ रहती थी. इन आठ महीनों के भीतर संतोष पत्नी को विदा कराने के लिए कई बार गया, लेकिन उसने आने से इनकार कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक महिला के दादा भी उसके पति से काफी चिढ़ते थे.

पढे़ंः- लखनऊ: प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, मैनपुरी की घटना पर तत्काल कार्रवाई की मांग


पुलिस खुलासे में सामने आई बात
27 नवंबर की रात संतोष पत्नी के गांव पहुंचा और उसकी मुलाकात नेपाल सिंह से हुई. वहीं दोनों ने मिलकर शराब पी और रात में संतोष ने पत्नी के घर में दीवार फांदकर घुस गया और पत्नी के साथ शारीरिक संबध भी बनाया और उसका साथी नेपाल सिंह बाहर खड़ा रहा.

इसी दौरान कुछ देर बाद नेपाल सिंह दीवार कूदकर घर के अंदर आ गया, जिसका विरोध उसकी पत्नी ने किया. इसकी आहट सुनकर उसका दादा आ गए और दोनों को देखकर दादा आगबबूला हो गए. इस बीच नेपाल सिंह ने दादा को जोर से धक्का दे दिया, जिससे बाबा का सिर दीवाल में जा लगा और वह बेहोश होकर गिर गए.

महिला को लगा कि बाबा की मौत हो गई और वह उत्तेजित हो गई. इसी बीच नेपाल सिंह ने गमछे से दादा का गला दबा दिया और पति संतोष ने पत्नी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गए.

थाना कुरावली क्षेत्र में बीते दिनों दादा और पोती की हत्या उसके पति और एक साथी ने मिलकर की थी. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
-अजय शंकर राय, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details