उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: मास्क न लगाने पर पुलिस ने वसूला 8 लाख का जुर्माना - police charged 8 lakhs summon fee

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में मैनपुरी में अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों के मास्क न लगाने पर पुलिस ने 8 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.

police charged 8 lakhs summon fee
पुलिस ने वसूला 8 लाख समन शुल्क

By

Published : Jul 2, 2020, 8:04 PM IST

मैनपुरी:कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुएजिले की पुलिस लोगों को राहत देने को तैयार नहीं है. पुलिस ने अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों के मास्क न लगाने पर 8 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. एसपी अजय कुमार ने कहा कि पहली बार बिना मास्क लगाए पकड़े गए तो 100 रुपये का चालान कटेगा. दूसरी बार पकड़े गए तो यही राशि रहेगी. वहीं अगर तीसरी बार बगैर मास्क के पकड़े गए हो 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही इसका कड़ाई से पालन भी किया जाएगा.

मास्क का उपयोग जरूर करें
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं जिले में आज राहत की खबर रही. गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई भी इजाफा नहीं हुआ. वहीं मरीजों का रिकवरी रेट 80 फीसदी तक पहुंच गया है. इसी के चलते जनपद की पुलिस ने कई बार लोगों से अपील की है कि जरूरत हो तभी आप घर से निकलें बिना काम के बाहर न निकलें. अगर निकलते हैं तो मास्क और गमछा का उपयोग करें, लेकिन लोग मानने वाले नहीं हैं.

एसपी ने दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कड़ा रुख अपनाते हुए जनपद के सभी थानों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मास्क न लगाए, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही साथ जुर्माना भी वसूला जाए. पहली बार मास्क न लगाने पर 100 रुपये का जुर्माना वसूला जाए. दूसरी बार भी यही रकम रहेगी. वहीं तीसरी बार अगर बिना मास्क के पकड़े गए तो 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा.

अब तक 8 लाख वसूला गया जुर्माना
जनपद ने कुल 14 थाने हैं. प्रत्येक थाने में चालानी रसीद मुहैया करा दी गई है. साथ ही एक लक्ष्य दिया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जैसे दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाना अनिवार्य है. वैसे ही अब सभी को मास्क लगाना भी अनिवार्य है. जिले में अब तक 2 हजार से अधिक लोगों के चालान किए गए हैं, जिनसे 8 लाख का जुर्माना वसूला गया. एसपी ने कहा कि लोग घर से बाहर निकले तो मास्क का उपयोग जरूर करें, यही जनपद वासियों से अपील है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details