मैनपुरी: जनपद में 10 दिन के भीतर अफीम की खेती करने के 2 मामले सामने आए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेती को जब्त किया है. साथ ही पुलिस इस जांच में जुटी है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई जनपद में अफीम की खेती करवाने के लिए कोई गिरोह सक्रिय है.
मैनपुरी: पुलिस ने पकड़ी अफीम की खेती, एक गिरफ्तार - मैनपुरी में अफीम की खेती करने वाला गिरोह सक्रिय
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में 10 दिन के भीतर अफीम की खेती करने के 2 मामले सामने आए हैं. पुलिस ने पौधों सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मैनपुरी पुलिस.
इसे भी पढ़ें:पुलिस ने फरार चल रहे बदमाश को किया गिरफ्तार, दो दर्जन मामले हैं दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि जनपद में यह अफीम की खेती का दूसरा मामला है. साथ ही उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है कि कहीं अफीम की खेती का कारोबार करवाने के लिए कोई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गिरोह के लोग तो शामिल नहीं हैं.