मैनपुरी: घिरोर थाना क्षेत्र के नगला रवि में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है, जहां जिला अस्पताल में भर्ती आठ माह के बच्चे को अज्ञात महिला चुरा ले गई. बच्चे की दादी ने बच्चा चोरी होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की और बच्चा चोरी करने वाली महिला को धरदबोचा और बच्चा बरामद कर परिजनों के हवाले किया.
मैनपुरी: बच्चा चोरी करके भाग रही महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार - mainpuri ghiror police station
यूपी के मैनपुरी स्थित नगला रवि में बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है. जहां कुछ अज्ञात लोग बच्चे को जिला अस्पताल से उठा ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर बच्चा बरामद कर लिया है.
ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें:नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
- मामला जिले के घिरोर थाना क्षेत्र के नगला रवि का है.
- जहां निवासी संदीप ने दो दिन पहले आठ माह के बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.
- शनिवार को अस्पताल में बच्चा जब अपनी दादी के साथ बेड पर सोया हुआ था, उसी दौरान अज्ञात लोग उसे उठा ले गए.
- बच्चा चोरी की सूचना महिला ने पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की.
वहीं पुलिस की सतर्कता के चलते जिले के करहल चौराहे पर बच्चे को गोद में लेकर गली में घुस रही संदिग्ध महिला को हंड्रेड डायल पुलिस ने धर दबोचा और बच्चे को बरामद कर परिजनों के हवाले किया. साथ ही आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है.