उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरीः मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - कपड़ा व्यापारी से लूट

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी. जब कुछ दिन पूर्व दो कपड़ा व्यापारियों के साथ लूट करने वाले गैर जनपदीय लुटेरों को पुलिस ने माल सहित धर दबोचा. पुलिस ने अन्य लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

etv bharat
दो लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में.

By

Published : Jan 25, 2020, 11:42 PM IST

मैनपुरीः गैर जनपदीय दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा. बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने एक तमंचा सहित नगदी बरामद की है. पिछले दिनों लुटेरों ने एक व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही थी.

पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार किया.

मामला मैनपुरी जनपद के थाना किशनी का है. यहां पर महेश और उसका साथी कपड़े की फेरी लगाकर जीवन-यापन करते हैं. इसी के तहत मेरठ से कपड़ा खरीद कर ट्रांसपोर्ट पर लोड करने के लिए छोड़कर ट्रेन से देर रात इटावा पहुंचे. स्टेशन के बाहर लुटेरों ने इन्हें कार में बैठाकर जनपद की सीमा कर्री पुलिया पर लूट करते हुए छोड़ दिया था.

इसे भी पढ़ें-मैनपुरी: कलयुगी बेटा और बहू निकले मां के हत्यारे, गिरफ्तार

वहीं पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने बताया कि यह शातिर लुटेरे गैर जनपदों में कार से लोगों को लिफ्ट के बहाने लूट कर सूनसान जगह पर फेंक कर फरार हो जाते हैं. ऐसे दो लुटेरों को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा गया है. इनके कब्जे से 9000 रुपये बरामद कर लिए गए हैं. इनके कब्जे से एक तमंचा लूट में शामिल कार और दो अभियुक्त के नाम भी संज्ञान में आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details