उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CNG सिलेंडर में गांजा भरकर कर रहे थे तस्करी, पुलिस ने दबोचा - एसपी विजयपाल सिंह

मैनपुरी में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर सीएनजी सिलेंडर में गांजा भरकर तस्करी कर रहे थे.

ETV BHARAT
बिछवां थाना पुलिस

By

Published : Sep 18, 2022, 9:18 PM IST

मैनपुरीःबिछवां थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने दो मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 37 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. तस्कर सीएनजी सिलेंडर में गांजा छिपाकर बिहार से लाए थे.

एसपी विजयपाल सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह थानाध्यक्ष बिछवां अमित सिंह को सूचना मिली थी कि फर्दपुर पुल के पास एक संदिग्ध वैगनआर कार खड़ी थी. कार में मादक पदार्थ के तस्कर हैं. मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष ने टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचकर चेकिंग अभियान की शुरुआत की. पुलिस को देखकर ट्रक चालक ने 100 मीटर पहले ही गाड़ी रोककर भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए.

पढ़ेंः मेरठ के व्यापारी के घर हुई डकैती का खुलासा, 3 डकैत गिरफ्तार

गाड़ी को रोककर तीन व्यक्ति उतरकर भागने लगे तो पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक भाग जाने में सफल रहा. पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपना नाम लखन पुत्र अमरपाल सिंह निवासी ग्राम मऊ थाना न्यू आगरा, शिवम पुत्र विश्राम सिंह निवासी ग्राम पिडपुरा महेदिया थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद बताया है.

पढ़ेंः पैसों की लालच में बीए की छात्रा बन गई तस्कर, झारखंड से अफीम की सप्लाई करने आए 5 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details