मैनपुरीःकुरावली थाना पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार देर रात मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अंतर्जनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से 2 ईको कार, 4 बकरे, 2 तमंचा और कारतूस बरामद की है.
पुलिस के मुताबकि, मंगलवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाइवे पर हथियार बंद बदमाश गुजर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. थाना इंचार्ज ने पुलिस बल के साथ हाइवे पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चालू कर दिया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दूर से एक बोलेरो पिकअप आते देखी.