उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार - Encounter between police and miscreants

मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 2 ईको कार, 4 बकरे, 2 तमंचा और कारतूस बरामद की है.

etv bharat
कुरावली थाना पुलिस

By

Published : Nov 3, 2022, 6:11 PM IST

मैनपुरीःकुरावली थाना पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार देर रात मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अंतर्जनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से 2 ईको कार, 4 बकरे, 2 तमंचा और कारतूस बरामद की है.

पुलिस के मुताबकि, मंगलवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाइवे पर हथियार बंद बदमाश गुजर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. थाना इंचार्ज ने पुलिस बल के साथ हाइवे पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चालू कर दिया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने दूर से एक बोलेरो पिकअप आते देखी.

पुलिस को देखते ही बोलेरो पिकअप चालक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया. इसके बाद हाईवे पुल के नीचे जुंहेसा मोड़ पर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने बकरी चोर व वाहन चोरी करने वाले दो अपराधियो को पकड़ लिया. पकड़ने पर पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि उन पर कई थानों में वाहन चोरी, बकरी चोरियों के मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ेंः गाजियाबाद में गड्ढे में दबाकर रखे थे ठगी के 50 लाख रुपये, पुलिस ने ऐसे किया बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details