मैनपुरी: जिले में वाहन चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं के चलते पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने यहां वाहन चेकिंग भी तेज कर दी है, जिसके चलते थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि बाइक चोर मैनपुरी में चोरी की गई बाइकों को खपाने आए थे. पुलिस ने चोरों के पास से पांच बाइक बरामद किया है.
ऐसे पकड़े गए बाइक चोर
दरअसल, जिले में देर रात चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोका गया. पुलिस को देख इन संदिग्धों ने बाइक को दौड़ा दी, जिसके चलते पुलिस ने बिना किसी देरी के इनकी घेराबंदी की और संदिग्धों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि ये लोग मैनपुरी में चोरी की गई बाइकों को खपाने के लिए आए हुए थे. उनकी निशानदेही पर चोरी के 5 बाइक भी बरामद किए गए. फिलहाल, पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि यह बाइक चोर अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हों.