उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: अंतरराज्यीय तीन गो-तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया

मैनपुरी पुलिस ने अंतरराज्यीय गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 20 गोवंश और अवैध हथियार सहित एक ट्रक की बरामदगी की है. एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा.

etv bharat
गिरफ्तार गो तस्कर.

By

Published : Jan 1, 2020, 8:50 PM IST

मैनपुरी:जिला पुलिस को अंतरराज्यीय गो-तस्करों की गुजरने की सूचना मिल रही थी. जिला पुलिस ने देर रात थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव बेगमपुर के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखते ही ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी . ट्रक को भागते देख पुलिस ने पीछा किया. अपराधियों ने पुलिस पर फायर शुरू कर दिए. पुलिस ने बलपूर्वक ट्रक को रोका.

अंतरराज्यीय तीन गो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

ट्रक की तलाशी में 20 गोवंश मिले. इन गोवंशों को बिहार और बंगाल ले जा रहे थे. पुलिस ने मौके पर ही तीन गोवंश तस्करों को धर दबोचा और एक फरार हो गया. वहीं पकड़े गए गो तस्करों में एक रामपुर और दो मुरादाबाद के निवासी हैं.

तस्करों से बरामद हुआ तमंचा और कारतूस
गोवंश तस्करों के कब्जे से तमंचा और कारतूस सहित हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही फरार आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. साथ ही यह गो तस्कर ट्रक के अंदर बॉडी के साथ थर्माकोल का उपयोग करते थे, जिससे गोवंश को कोई क्षति नहीं हो और किसी की आवाज बाहर नहीं जाए.

इन अंतरराज्यीय गो तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही गिरफ्तार गो तस्करों को जेल भेजा जा चुका है.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details