मैनपुरीःजिले में लगातार ठगी के मामलों को बढ़ता हुआ देखकर एसपी विनोद कुमार ने साइबर टीम को जोड़ों से काम करने के निर्देश दिए, जिससे ठगी पर कंट्रोल किया जा सके. इसी क्रम में मैनपुरी पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो युवतियों को वैवाहिक वेबसाइट पर प्रोफाइल दिखाकर अपने आप को रॉ ऑफिसर बताकर शादी का झांसा दिया करता था. इसके बाद महिलाओं से नजदीकियां बढ़ाकर उन्हें इमोशनल ब्लैकमेल कर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. इसी चलते एक युवती ने कुछ दिन पहले पुलिस को शिकायत पत्र दिया था, उसे शादी का झांसा देकर ब्लैकमेल किया गया था.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि 'वह मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती है. उसके परिजनों ने उसकी शादी और अच्छे रिश्ते के लिए वैवाहिक वेबसाइट पर उसकी फोटो प्रोफाइल अपलोड की थी. प्रोफाइल अपलोड होते ही 17 अगस्त 2022 को उसके फोन पर एक फोन आया, जिसने अपना नाम राजवीर सिंह बताया. इसके बाद उसने अपने पूरे परिजनों के बारे में जानकारी दी और कहा कि उसे उसकी प्रोफाइल बहुत ही पसंद आई है. इतनी बात होने के बाद युवती और उसके परिजनों से बात की. बातचीत शुरू हो गई और उस युवक ने उसे अपने बातों के जाल में फंसा लिया'.
समस्याएं बताकर लेता रहा रुपये
पीड़िता ने बताया कि आरोपी राजवीर ने बातों ही बातों में शादी का झांसा देकर उसे जाल में फंसा लिया. इमोशनल ब्लैकमेल कर कभी मम्मी के ऑपरेशन के नाम पर और कभी कई समस्याओं को बताकर उससे धीरे-धीरे गरीब 5 लाख रुपये ले लिए. फिर, अपने भाई को यह सारी बात बताई तो भाई ने उस व्यक्ति से पैसे वापस मांगने की बात कही. इसके बाद आरोपी युवक फोन पर गाली-गलौज करने लगा और धमकियां देने लगा.