मैनपुरी:कोतवाली शहर के रहने वाले एक प्रेमी युगल ने धर्म परिवर्तन कर शादी की और इसके बाद फरार हो गए. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया. वहीं एक माह बाद प्रेमी युगल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और युवती को जिला सत्र न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने युवती के उम्र प्रमाण पत्र की जांच के आदेश दिए.
दरअसल, मूल रूप से फिरोजाबाद जिले के फरिहा कस्बे के रहने वाले युवक और पास में ही रहने वाली एक युवती जो कि अल्पसंख्यक समुदाय से है, इन दोनों के प्यार की भनक जब परिवारीजनों को लगी तो युवती के परिवारीजनों से उसे मैनपुरी शहर में रिश्तेदार के यहां भेज दिया.
हालांकि कुछ दिन बाद युवक भी युवती का पता लगाकर मैनपुरी शहर में अपने रिश्तेदार के यहां आशियाना बनाया और वहां रहने लगा. वहां पर भी प्रेमी युगल का मिलना-जुलना जारी रहा. एक दिन इन्होंने घर से फरार होकर आर्य समाज मंदिर में धर्म परिवर्तन कर शादी रचा ली और नई दुनिया बसाने के लिए फरार हो गए. भनक लगते ही युवती के परिजनों ने थाना कोतवाली में युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया.
एक माह बाद पुलिस ने प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया और युवती को सीजीएम कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां पर युवती के 164 के बयान दर्ज हुए. साथ ही न्यायालय ने युवती को पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया. युवती की उम्र के जो प्रमाण पत्र दिए गए कोर्ट ने उनकी जांच का आदेश दिया है.
पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता होशियार खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश है कि धर्मांतरण के लिए जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी, लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया और दबाव देकर धर्म परिवर्तन के लिए युवती को राजी कर शादी रचाई है.