मैनपुरी: जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा चलाते हुए 24 घंटे में 64 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है. इस अभियान के दौरान 5 हजार का इनामिया भी हत्थे चढ़ा.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अजय कुमार. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद की पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन शिकंजा चलाया. यह अभियान प्रत्येक सप्ताह में तीन बार चलाया जाएगा और 24 घंटे के लिए चलेगा. एसपी मैनपुरी ने बताया कि ऑपरेशन शिकंजा इस अभियान का नाम दिया गया है.
ऐसे अपराधी जो अपराध करने के बाद न्यायालय से वारंट होने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हैं, जिस पर कोई भी अंकुश नहीं है. इसको ध्यान में रखते हुए 24 घंटे ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 24 घंटे के दौरान 64 अपराधी गिरफ्त में आए हैं. पुलिस ने एक 5 हजार का इनामी, जो थाना करहल से था, उसको भी धर दबोचा है.
ये भी पढे़ं-मैनपुरी: शव के अंतिम संस्कार को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने संभाला मोर्चा