उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: रिश्तों में पड़ी दरार, सगा भतीजा ही निकला लूट का मास्टरमाइंड - पुलिस ने किया एक तमंचा भी बरामद

शराब व्यवसाई से लूट कर के फरार 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता. 1 लाख 74600 रुपये की लूट कर फरार हो गए थे लुटेरे, पुलिस ने 4 की गिरफ्तारी की, एक की तलाश जारी.

लूट कर के फरार 4 लुटेरों को गिरफ्तार

By

Published : May 18, 2019, 9:48 PM IST

Updated : May 18, 2019, 11:22 PM IST

मैनपुरी:पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता. शराब व्यवसाई से लूट कर के फरार 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरे व्यवसाई का टेंपो रोक कर 1 लाख 74600 रुपये की लूट कर फरार हो गए थे. लुटेरों के पास से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है.

लूट कर के फरार 4 लुटेरों को गिरफ्तार

किसने रची लूट की साजिश

  • शराब व्यवसाई से लूट कर के फरार 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता.
  • लुटेरों के कब्जे से लूटे हुए फोन के साथ एक तमंचा भी बरामद किया.
  • हालांकि एक लुटेरा पुलिस से बचकर भागने में सफल रहा.
  • शराब व्यवसाई से हुई थी लूट, वारदात को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि व्यवसाई का सगा भतीजा.
  • बताया गया था कि रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसाई का टेंपो रोक कर 1 लाख 74600 रुपये की लूट कर फरार हो गए.
  • पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने खुलासा करते हुए बताया कि लुटेरे के पास से बरामद हुए बैग में सिर्फ 12000 ही रुपये थे.
Last Updated : May 18, 2019, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details