मैनपुरी: जिले के गांव मोटा में बुधवार की शाम वर्चस्व को लेकर वर्तमान और पूर्व प्रधान पक्ष के बीच जमकर फायरिंग व मारपीट हुई थी. वारदात के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने दो लाइसेंसी असलहा और तीन कार भी बरामद की हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
जिले के भोगांव थाना क्षेत्र स्थित गांव मोटा में बुधवार की शाम पूर्व प्रधान कुंवर पाल सिंह चौहान और वर्तमान प्रधान जगवीर सिंह के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद दोनों पक्ष के बीच मारपीट व कई राउंड फायरिंग भी हुई थी. इस दौरान पूर्व प्रधान पक्ष की ओर से एक बाइक मे आग लगा दी गई थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही 2 लाइसेंसी शस्त्र भी पुलिस ने बरामद किए.