उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरीः पुलिस ने पांच पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार - बरनाहल क्षेत्र में पशु तस्करी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने तस्करों के पास से एक ट्रक, एक कार और अवैध असलहा बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में पशु तस्कर.

By

Published : Nov 14, 2019, 4:32 AM IST

मैनपुरीःजिले में पशु तस्करी कर ले जा रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से एक ट्रक, एक कार, कई पशु और अवैध असलहा बरामद किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि पशु तस्कर अंतर्जनपदीय हैं और मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस की गिरफ्त में पशु तस्कर.

पांच पशु तस्कर गिरफ्तार
पूरा मामला थाना बरनाहल क्षेत्र का है. जब जंगल में पशु तस्करों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. घिरता देख पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक में लदे पशुओं सहित एक कार, एक अवैध असलहा बरामद किया. वहीं पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पशु तस्कर अंतर्जनपदीय के हैं. साथ ही मुख्य आरोपी स्थानीय है जो की फरार है. जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

पढे़ं- घर में घुसकर किसान को पीटा, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details