मैनपुरी: किशनी थाना क्षेत्र में मंडप कार्यक्रम में खाना खाने के बाद लगभग 50 लोग बीमार हो गए. फूड पॉइजनिंग के कारण ग्रामीणों को अचानक उल्टियां और चक्कर आने लगे. उन्हें आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसकी सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखने प्रशासनिक अमला पहुंच गया. इसके बाद सभी मरीजों की स्थिति सामान्य बताकर प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
किशनी थाना क्षेत्र के नंदपुर मौजा मनिगांव के निवासी मुन्नालाल जाटव के बेटे श्यामवीर की शादी मोहल्ला सूरजपुर बिधूना जिला औरैया से तय हुई थी. सोमवार को श्यामवीर की बरात जानी थी. मंडप कार्यक्रम में दावत का आयोजन किया गया था. रविवार रात लगभग 10 बजे दावत खाने के बाद घर पहुंचे रिश्तेदारों और ग्रामीणों को अचानक उल्टियां और चक्कर आने लगे. इससे कार्यक्रम में मौजूद लोगों में दहशत फैस गई. लोगों में खाने को लेकर भय व्याप्त हो गया.