मैनपुरी: सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पीएम मोदी द्वारा की गई अपील का ईटीवी भारत ने पड़ताल किया. जिसके तहत करीब एक दर्जन से अधिक बैंक शाखाओं का भ्रमण किया. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूकता को देखना था. जब ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो चौका देने वाली तस्वीर सामने आई. जिसमें लोग लंबी-लंबी कतारों में घड़े होकर बैंकों के बाहर पैसा निकालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.
इसे भी पढ़ें-दुनिया में कौन हुआ कोरोना का पहला शिकार, जानिए मौत वाले वायरस का सच
लॉकडाउन के बाद सरकार ने इस महामारी संकट से कुछ राहत देने के लिए खासकर महिलाओं के खाते में ₹500 रुपये राहत के लिए डाले हैं. इसके उपरांत जब हमने शहर में दर्जनों बैंक शाखाओं पर भ्रमण किया. जहां चौका देने वाला मामला सामने आया. लोग 500 रुपये निकालने के लिए बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आएं.
दरअसल मैनपुरी जिले मेंं 2 दिन पहले 4 जमाती मिले थे. जिनका आज यानि मंगलवार को फाइनल रिपोर्ट आने के बाद उसमें 3 कोरोना पॉडिटिव मिले हैं. जिसके बाद जनपद प्रशासन ने मुहिम छेड़ दी है. कोई भी व्यक्ति यदि जमाती है और कहीं बाहर से लौटा है तो उसको आज 7 अप्रैल तक मौका दिया जाता है. वह अपनी जानकारी बता दें अगर ऐसा नहीं करता है तो 8 अप्रैल से धरपकड़ चालू हो जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हैरान करने वाली बात यह है कि इस भीड़ के बीच एक भी पुलिसकर्मी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराता नजर नहीं आया. वहीं मीडिया को देखने के बाद डंडे फटकारते हुए सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाने लगे.