मैनपुरी: सरकारी स्कूलों की हालत यह है कि कान्वेंट स्कूल के अभाव में लोग अपने बच्चों को इसमें शिक्षा दिलाने की जहमत तक नहीं उठाता. जिलाधिकारी मैनपुरी महेंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए एक अनोखी पहल का प्रारंभ किया है. इस अभियान का नाम ऑपरेशन 'उड़ान' रखा गया है. इसी के तहत जिले के सरकारी स्कूल व प्राइवेट स्कूल के जो बच्चे प्रतिभाग करना चाह रहे हैं, उनको मौका दिया जाएगा और पुरस्कृत किया जाएगा.
इसी कड़ी में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक परिषदीय स्कूल से कक्षा एक में पढ़ रहे तीन बच्चों को स्कूल से चयनित किया जाएगा. जिनको ब्लॉक स्तर पर परीक्षा से गुजरना पड़ेगा. उसके साथ ऐसे 62 बच्चे चयनित होकर मैनपुरी में बने कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में पुरस्कृत किया जाएगा.