मैनपुरी: जनपद में पिछली सरकार की अपेक्षा इस सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं काफी हद तक लचर हैं. इसी के चलते मौसमी बीमारी का आंकड़ा अब 1,200 तक पहुंच गया है. वहीं लगातार शासन को सूचित करने के बाद भी अभी तक डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की गई है. खांसी, बुखार और मलेरिया के मरीज घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं, जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मैनपुरी: 9 डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है जिला अस्पताल, नहीं चेत रहे जिम्मेदार
यूपी के मैनपुरी में जिला चिकित्सालय में 27 डॉक्टरों के सापेक्ष में सिर्फ 9 चिकित्सक ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं. शासन ने अभी तक कोई भी डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं किया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिले में खांसी, बुखार और मलेरिया का प्रकोप
9 डॉक्टरों के भरोसे जिला अस्पताल-
- जिला चिकित्सालय में 27 डॉक्टरों के सापेक्ष में सिर्फ नौ चिकित्सक ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
- वहीं प्रत्येक डॉक्टर लगभग 300 मरीजों को देखता है.
- लोगों को तकलीफ को देखते हुए डॉक्टर किसी तरीके से काम चला रहे हैं.
- मौसमी बीमारी का आंकड़ा अब 1,200 तक पहुंच गया है.
लगभग हम प्रतिदिन 1,200 ओपीडी में मरीज देख रहे हैं .साथ ही सबसे ज्यादा जांच के दौरान मलेरिया के मरीज देखने को मिले. वहीं लोगों को साफ -सफाई के अभाव में जागृत किया. साथ ही जिला चिकित्सालय में 27 डॉक्टरों की तैनाती के सापेक्ष में सिर्फ नौ डॉक्टरों से हम काम चला रहे हैं. शासन द्वारा कोई भी दवा की कमी नहीं है. सभी दवाइयां हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं.
-डॉ. आरके सागर, सीएमएस