मैनपुरी: थाना घिरोर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आंधी-तूफान के चलते घर की दीवार और टीन शेड गिरने से 3 लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई.
मैनपुरी में दीवार गिरने से एक की मौत, 2 घायल - ghiror mainpuri news
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में घर की दीवार गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
जिले के थाना घिरोर क्षेत्र स्थित गांव सराय मुगलपुर में देर रात छत पर दीवार के ऊपर रखे टीन शेड के नीचे परिवार के तीन सदस्य बैठे हुए थे. तभी अचानक आई आंधी-तूफान में दीवार और टीन शेड गिरने से तीन लोग घायल हो गए. घायलों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रमीणों ने तीनों को बाहर निकाला. घटना में सोमबीर नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत सैफई पीजीआई ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल दो घायलोॆ का इलाज चल रहा है, उनकी हालत खतरे से बाहर है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे घिरोर एसडीएम अनिल कटियार ने बताया कि आंधी तूफान से एक ही परिवार के तीन लोग टीन शेड और दीवार के नीचे दब गए थे. जिसमें सोमबीर की हालत गंभीर थी. इलाज के लिए सैफई भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.