मैनपुरी: जिले में बीजेपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि यूपी में जंगलराज है, लगातार लोग बेरोजगार हो रहे हैं, भ्रष्टाचार यूपी में चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा कि अगर कुछ कोई व्यक्ति कुछ बोलता है तो उसके खिलाफ मुकदमा लिखा दिया जाता है और अपराधी जमानत पर बाहर हैं.
सोमवार को मैनपुरी पहुंचे बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेल पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है और कोई भी सुरक्षित नहीं है. जब पत्रकारों ने पूछा कि सरकार में एक जाति विशेष को टारगेट किया जा रहा है. इस बारे में उनका कहना था कि इस सरकार में बदले की भावना से काम किया जा रहा है. पहली बार 200 विधायक सत्ता के खिलाफ धरने पर बैठे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में हत्याएं और सदन में एक-एक विधायक के ऊपर 15 लोग लगाए गए, जिससे कोई कुछ बोल न पाए और हिटलर शाही होती रहे. राजभर ने कहा कि देश की सरकार देश बेच रही है, प्रदेश की सरकार प्रदेश बेच रही है. राजभर बोले कि सरकार सब कुछ प्राइवेट करके देश को गुलाम बनाना चाहती है. देश में हजारों कंपनियां बंद हो गईं, 12 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए.