मैनपुरी :जिलेके थाना बिछवा क्षेत्र के सुल्तानगंज गांव में एक 80 वर्षीय विधवा श्रमिक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. महिला का शव उसके ही घर में पड़ा हुआ मिला है. अज्ञात हत्यारों ने वृद्ध महिला की हत्या गमछे से गला घोटकर की है. मृत महिला का नाम जसोदा देवी बताया जा रहा है.
मैनपुरी : वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या - मैनपुरी एसपी
यूपी के मैनपुरी जिले के थाना बिछवा क्षेत्र के सुल्तानगंज में एक वृद्ध महिला का शव उसके घर में पड़ा हुआ मिला है. महिला के गर्दन में गमछा कसा हुआ था.
पड़ोसियों का आरोप है कि मृत महिला के घर पर उसके कोई दो भतीजे आए हुए थे. जिनको उन्होंने अब तक पहली बार देखा था. जिनकी उम्र लगभग 25 वर्ष और 28 वर्ष होगी. उक्त महिला ने घर पर आए दोनों रिश्तेदारों के लिए खाना बनाया. वो युवक रात के 9 बजे के लगभग छत पर टहलते भी दिखे थे. वहीं सुबह श्रमिक वृद्ध महिला की डेड बॉडी मिली है.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला की दो पुत्रियां हैं. जिनकी शादी हो चुकी है. एक पुत्र भी है जो फिरोजाबाद में किसी प्राइवेट फैक्ट्री में जॉब करता है. बेटा फिरोजाबाद में ही अपने परिवार के साथ रहता है. वृद्ध महिला यहां पर अकेली रहती थी. वहीं इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने जैसे ही थाना पुलिस को दी, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की पड़ताल में लग गई है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच के नमूने भेजे हैं. पुलिस के अनुसार जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा दी जाएगी.