मैनपुरी: देश में लकॉडाउन के समय कोई भूखा न रहे इसलिए अपने स्तर से प्रत्येक व्यक्ति मदद कर रहा है. इसी कड़ी में न्याय और परिवहन विभाग के अधिकारी भी सामने आए हैं और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण कर रहे हैं.
मैनपुरी: न्याय और परिवहन अधिकारी ने वेतन के अंशदान से किया राशन वितरण - न्याय और परिवहन अधिकारी ने बांटा राशन
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में न्याय और परिवहन विभाग के अधिकारी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. इन्होंने अपने वेतन का अंशदान करते हुए 70 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया.
70 जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की
जनपद में जिला जज के नेतृत्व में विधिक प्राधिकरण और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने वेतन के अंशदान से राशन एकत्रित किया. शहर के आगरा रोड पर राजकीय इंटर कॉलेज में 70 जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की गई. राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया.
इस दौरान सिविल जज अमित मिश्रा और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कर्दम ने जनता से अपील की है कि संकट की घड़ी में सभी का सहयोग बहुत जरूरी है. केंद्र और राज्य सरकार की जो दिशानिर्देश है उनका पालन करें. जरूरत न हो तो घर से न निकलें.