उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: JNV छात्रा की मौत पर अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश - मैनपुरी न्यूज

यूपी के मैनपुरी में जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में 16 सितंबर की सुबह कक्षा 11 की छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. वहीं छात्रा की मौत के मामले में दो अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

etv bharat
कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Dec 3, 2019, 9:22 PM IST

मैनपुरी:जिले में भोगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में 16 सितंबर की सुबह कक्षा 11 की छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. विद्यालय प्रशासन फांसी लगाए जाने की बात कह रहा है, वहीं परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. छात्रा की मौत के मामले में दो अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

एसआईटी अध्यक्ष जिले में डेरा जमाए हुए हैं. अभी तक उन्होंने छात्रा के पोस्टमार्टम के दौरान 5 गवाहों से पूछताछ की और पैनल में जिन तीन डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया, उनसे भी पूछताछ चल रही है. सोमवार को एसआईटी के अध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर दौरा किया.

जानकारी देते एसआईटी अध्यक्ष.

लगभग 2 महीने बीत जाने के बाद भी परिजनों को नहीं मिला न्याय
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के भोगांव का है. जहां पर 16 सितंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा का स्कूल के हॉस्टल में फंदे पर लटका शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पैनल से पोस्टमार्टम करवाया. इसके उपरांत देर रात परिजनों के आरोप पर पुलिस ने हत्या और दुष्कर्म जैसे संगीन धाराओं में स्कूल के प्रिंसिपल, वार्डन, छात्र और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस की शिथिलता के चलते परिजनों का लोकल पुलिस पर से विश्वास उठ गया था.

पुलिस ने इसकी सूचना शासन को दी, जिसके चलते शासन ने एसटीएफ आगरा को जांच सौंप दी थी. फिर भी परिजन नहीं माने उन्होंने सीबीआई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. जिसके उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने धरने पर बैठे परिजनों को सीबीआई का आश्वासन दिया और अनशन समाप्त करवाया. लगभग 2 महीने बीत जाने के बाद भी परिजनों को न्याय नहीं मिला. कुछ दिन पहले कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद छात्रा के परिजनों से मुलाकात की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. इसी मामले के तहत कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट किया और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा.

एसआईटी अध्यक्षजमाए हुए हैं जिले में डेरा
मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय को पुलिस की शिथिलता के चलते एसपी पद से हटाकर लखनऊ डीजीपी कार्यालय में संवर्द कर दिया गया. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही एसआईटी का गठन किया गया. पुलिस महा निरीक्षक कानपुर मोहित अग्रवाल को एसआईटी अध्यक्ष पद पर तैनात किया गया है. इस मामले को लेकर जिलाधिकारीप्रमोद कुमार उपाध्याय को हटाकर लखनऊ गन्ना आयुक्त पद पर तैनात किया गया.

इसे भी पढ़ें-मैनपुरी नवोदय बालिका कांड मामले में हमलावर हुई कांग्रेस, बोली- दोषियों को बचा रही योगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details