उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज के लिए महिला की गला घोंटकर हत्या - हत्या कर फरार हुए ससुराल के लोग

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक महिला की दहेज के लिए हत्या कर दी गई. वारदात के बाद ससुराल के लोग फरार हो गए. मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

गला घोंटकर हत्या
गला घोंटकर हत्या

By

Published : Jan 27, 2021, 12:13 PM IST

मैनपुरीःजिले में एक विवाहिता की दहेज के लिए ससुरालीजनों ने हत्या कर दी. पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. महिला की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. वहीं, ससुराल के लोग मौके से फरार हो गए.

ये है मामला
थाना बेवर क्षेत्र के हीरापुर निवासी नाहर सिंह ने अपने पुत्र रोहित की शादी एक साल पहले नीतू के साथ की थी.
नवविवाहिता जनपद कन्नौज के थाना सौरिख के गांव बिशुना की रहने वाली थी. कुछ महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक चला पर बाद में ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज के लिए नीतू को मानसिक प्रताड़ना देने लगे. नीतू एक माह पहले ससुराल में पति के साथ आई थी. मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि मंगलवार देर रात किसी बात को लेकर दोनों में आपस में झगड़ा हुआ. झगड़ा इस हद तक बढ़ गया की सास, ससुर, देवर और पति ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. जब पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने इसकी सूचना विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों को दी.

पड़ी हुई थी लाश
मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि नवविवाहिता की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details