उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी में दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुरालियों ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर मार डाला - Mainpuri news

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में ससुरालियों ने दहेज के लिए विवाहिता की मुंह में कपड़ा ठूंस कर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी कुरावली ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.

दहेज के लिए महिला की हत्या.

By

Published : Sep 11, 2019, 9:28 AM IST

मैनपुरी: प्रदेश में दहेज हत्या की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मामला जिले के घिरोर थाना क्षेत्र के रतवा गांव का है. जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पति व ससुराल वालों ने मिलकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर पीट-पीटकर मार डाला और फरार हो गए.

दहेज के लिए महिला की हत्या.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • मैनपुरी थाना औछा क्षेत्र के छतारी निवासी रणजीत ने अपनी बेटी मंजू की शादी 3 वर्ष पूर्व रतवा निवासी सोनू के साथ की थी.
  • पिता ने जितना मुमकिन हो सका उतना दहेज भी दिया गया था.
  • ससुरालियों की दहेज को लेकर मांग फिर भी नहीं रुकी.
  • मृतका मंजू का कोई भाई न होने के कारण पिता की संपत्ति को सोनू अपने नाम करवाने के लिए लगातार मंजू पर दबाव बना रहा था.
  • इसकी शिकायत मंजू ने कई बार अपने पिता से की, तो उन्होंने कहा कि मैं जीवित रहते किसी को अपनी संपत्ति नहीं दूंगा.

आरोप है कि संपत्ति के चलते ससुरालियों ने विवाहिता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर पीट-पीटकर हत्या उसकी कर दी और फरार हो गए. हत्या के बाद पति ने मृतका के पिता को फोन करके कहा कि 'तुम्हारी बेटी को हमने मार दिया है जो करना है वह कर लो'. पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी कुरावली ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details