उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नामांकन के बाद बोले मुलायम- प्रधानमंत्री पद का नहीं हूं दावेदार, अभी चुनाव पर फोकस

सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी से नामांकन करने के बाद मीडिया से बातचीत की. प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव लड़ने की बारी है. इस पर फैसला बाद में होगा.

नामांकन पत्र दाखिल करते सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव

By

Published : Apr 1, 2019, 7:20 PM IST

मैनपुरी :समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को पांचवीं बार जनपद से नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान प्रधानंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. देश के प्रधानमंत्री पद पर फ़ैसला बाद में होगा, अभी चुनाव लड़ने की बारी है. बता दें कि मुलायम सिंह यादव इससे पहले चार बार मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं. अब वह पांचवीं पर चुनावी मैदान में हैं.

सपा नेता मुलायम सिंह यादव कलेक्ट्रेट में नामांकन के बाद जब बाहर निकले तो मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पद पर फैसला बाद में होगा. अभी चुनाव लड़ने की बारी है. मैंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. अब मैनपुरी की जनता फैसला करेगी.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सपा ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी लेकिन जब उनसे बसपा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब टाल दिया. शिवपाल सिंह यादव के बारे में पूछे जाने पर भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. मुलायम सिंह यादव के नामांकन के समय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, सांसद तेजप्रताप यादव और धर्मेन्द्र यादव भी मौजूद रहे.

नामांकन पत्र के दो सेट जमा कराए गए. प्रस्तावक के तौर पर करहल विधायक सोबरन सिंह यादव, मैनपुरी सदर के विधायक राजकुमार यादव, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह मौजूद रहे. नामांकन के बाद मुलायम सिंह यादव सभा स्थल पर भी नहीं गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details