मैनपुरी :समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को पांचवीं बार जनपद से नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान प्रधानंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. देश के प्रधानमंत्री पद पर फ़ैसला बाद में होगा, अभी चुनाव लड़ने की बारी है. बता दें कि मुलायम सिंह यादव इससे पहले चार बार मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं. अब वह पांचवीं पर चुनावी मैदान में हैं.
सपा नेता मुलायम सिंह यादव कलेक्ट्रेट में नामांकन के बाद जब बाहर निकले तो मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पद पर फैसला बाद में होगा. अभी चुनाव लड़ने की बारी है. मैंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. अब मैनपुरी की जनता फैसला करेगी.