मैनपुरी:जिले में समाजवादी पार्टी का वर्चस्व है. सोमवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव यहां नामांकन करेंगे. साथ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी होंगे. वहीं जिला प्रशासन ने नामांकन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
नामांकन करने कल मैनपुरी पहुंचेंगे मुलायम सिंह यादव, प्रशासन ने कसी कमर
सोमवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए मैनपुरी पहुंचेंगे. उनके साथ अखिलेश यादव भी होंगे. नामांकन के बाद मुलायम सिंह यादव जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है.
मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मुलायम सिंह यादव चुनाव मैदान में उतरे हैं. 28 मार्च से ही यहां नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. समाजवादी पार्टी के विपक्ष में बीजेपी है. वहीं अभी तक बीजेपी ने मैनपुरी से उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है.
वहीं क्षेत्राधिकारी मैनपुरी ने कहा कि सोमवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए मैनपुरी आ रहे हैं. उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी होंगे. नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुलायम सिंह यादव एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.