मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में राजनीति का एक और पन्ना जुड़ने जा रहा है. राजनीति के पहलवान कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती 25 साला बाद एक साथ एक मंच साझा करेंगे. पहले एक-दूसरे को फूटी आंख न सुहाने वाले दोनों धुर विरोधी नेता आज एक ही मंच से गठबंधन के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे.
मैनपुरी : ऐतिहासिक सभा के मंच पर केवल तीन कुर्सियां, कौन से नेता ने पीछे खींचे कदम? - अखिलेश यादव
मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पहली बार मैनपुरी में एक साथ एक मंच साझा करेंगे. इस जनसभा में अखिलेश यादव और रालोद के अजीत सिंह भी मौजूद रहेंगे. पहले मंच पर 4 कुर्सियां रखी गईं थी. अब चार में से तीन कुर्सियां होने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
आज मैनपुरी में विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जनसभा को लेकर मंच पर पहले चार कुर्सियां सजाई गईं थी, लेकिन बाद में एक कुर्सी हटा ली गई. इस जनसभा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोद के अजीत सिंह मौजूद रहने की बात कही जा रही थी. अब मंच पर चार में से तीन कुर्सियां होने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. अब चार में से कौन एक नेता नहीं आ रहा है, यह एक बड़ा सवाल है?
जनसभा के लिए पार्टी कार्यकर्ता सहित प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस रैली में कार्यकर्ताओं को धूप और मौसम की मार से बचाने के लिए विशेष पंडाल की व्यवस्था की गई है. कभी एक दूसरे के कट्टर विरोधी रहे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती का एक साथ मंच साझा करना यूपी के राजनीतिक इतिहास में यादगार होने जा रहा है.