मैनपुरी :समाजवादी पार्टी के संरक्षकमुलायम सिंह यादव ने सोमवार को जनपद से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वह सपा के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान मैनपुरी कलेक्ट्रेट में पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, तेज प्रताप यादव और सांसद धर्मेन्द्र यादव भी मौजूद रहे. उन्होंने चार सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी से पांचवीं बार किया नामांकन
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मैनुपरी जनपद से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वह इससे पहले चार बार यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं.
जनपद से 23 वर्ष पहले यहां से लोकसभा पहुंचे मुलायम सिंह यादव एक बार फिर यहां से चुनावी मैदान में हैं. मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा सीट पर चार बार जीत हासिल कर चुके हैं. साल2014 में उन्होंने साढ़े तीन लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी, मगर बाद में उनके सीट छोड़नेपर यहां हुए उप चुनाव में तेजप्रताप यादव जीत हासिल कर सांसद बने .
इससे पहले रास्ते में हैंड ग्रेनेड मिलने के बादउनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. रास्ता बदलने की भी बात सामने आ रही थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.