उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: कार सवार मनचलों ने दारोगा की बेटी के साथ की छेड़खानी - दारोगा की बेटी से छेड़खानी

मैनपुरी में एक दारोगा की लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल, कोचिंग जा रही छात्रा के साथ कार सवार मनचलों ने छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. दारोगा की बेटी के साथ खुलेआम छेड़छाड़ की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर फिर से सवाल खड़ा कर दिया है.

स्कॉर्पियो सवार तीन बदमाशों ने की छेड़छाड़.

By

Published : Jul 16, 2019, 10:25 AM IST

मैनपुरी: महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार तमाम अभियान चला रही है. इसके बाद भी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मैनपुरी में एक दारोगा की बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. कोचिंग जा रही दारोगा की बेटी के साथ स्कॉर्पियो सवार कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. वहीं मौके पर मौजूद परिजनों ने मनचलों की जमकर पिटाई कर दी और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.

स्कॉर्पियो सवार तीन बदमाशों ने की छेड़छाड़.

क्या है मामला

  • थाना कोतवाली में एक दारोगा की बेटी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.
  • फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ में तैनात दारोगा का परिवार मैनपुरी में ही रहता है.
  • पिछले कई दिनों से कुछ कुछ मनचले दारोगा की बेटी से छेड़खानी करते थे, जिसकी उसने परिजनों से शिकायत भी की थी.

कोचिंग जाते समय की छेड़खानी

  • छात्रा कोचिंग के लिए जा रही थी, तभी स्कॉर्पियो सवार कुछ मनचले उसके पीछे लग गए.
  • कोतवाली के पास उन्होंने छात्रा को रोका और उससे छेड़खानी कर रहे थे.
  • इसी दौरान परिजनों ने मनचलों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी.
  • फिलहाल सभी आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
  • मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details