मैनपुरी: जिले के थाना बरनाहल क्षेत्र में बकरी चराने गई एक मासूम बच्ची के साथ उसके चाचा ने दुष्कर्म किया. मासूम को रुपये का लालच देकर उसका चाचा उसे मक्के के खेत में ले गया और उसने मासूम को हवस का शिकार बनाया. खून से लथपथ बच्ची अपने घर पहुंची. वहां उसने परिजनों को आपबीती सुनाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त चाचा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बच्ची को इलाज के लिए 100 सैया मातृ एवं शिशु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. बाद में उसे सैफई के लिए रेफर कर दिया गया.
मैनपुरी: मासूम भतीजी के साथ दुष्कर्म का चाचा पर आरोप - mainpuri latest news
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मासूम के साथ उसके चाचा ने ही दुष्कर्म किया है. फिलहाल बच्ची को सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, बरनाहल थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर में एक बच्ची बकरी चराने के लिए खेतों में गई हुई थी. इसी बीच उसका चाचा वहां पहुंच गया. उसके चाचा ने पैसे देकर उसे कहा कि उसकी मां ने मक्के के खेत से कुछ लाने के लिए कहा है. भतीजी ने चाचा की बात पर विश्वास किया और उसके साथ चली गई. वहीं चाचा ने मक्के के खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया.
खून से सने कपड़ों में मासूम अपने घर पर पहुंची. यहां उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई. बच्ची की हालत देखकर मां के होश उड़ गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया. वहीं बच्ची को इलाज के लिए 100 सैया मातृ एवं शिशु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्ची की हालत नाजुक होने की वजह से उसको सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं बच्ची के पिता का कहना है कि आरोपी पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रह चुका है.