मैनपुरीः भाजपा महिला नेता ऋचा राजपूत (BJP woman leader Richa Rajput) के बयान पर घमासान मचा हुआ है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि 99 बार तक करेंगे माफ उसके बाद बर्दाश्त नहीं करेंगे. आरोप है कि भाजपा महिला नेता ऋचा राजपूत ने सांसद डिंपल और उनकी बेटी अदिति (MP Dimple and her daughter Aditi) को लेकर ट्वीटर पर अभद्र टिप्पणी की थी.
शिवपाल सिंह यादव ने एसएस मेमोरियल स्कूल (SS Memorial School) में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 'पानी अब सिर के ऊपर जा रहा है. हम समाजवादी सड़क से संसद तक उन्हें घेरेंगे. प्रदेश में भाजपा का सफाया जल्द ही होगा. भारतीय जनता पार्टी स्वस्थ परंपराओं को खत्म कर रही है, अभी तो हम देख रहे हैं. महिला भाजपा नेता ऋचा राजपूत के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए'.