मैनपुरी: जिले में थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव सुमेरपुर निवासी आशीष को गांव से एक किलोमीटर पहले मोड़ पर घेरकर उसके साथ मारपीट की. मारपीट की बाद बदमाशों ने युवक पर फायर कर दिया. गनीमत रही कि गोली युवक के कंधे में जा लगी और वह घायल होकर वहीं गिर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत अब खतरे से बाहर है.
मैनपुरी: युवक को घेरकर बदमाशों ने मारी गोली, ससुराल पक्ष पर लगा आरोप - बदमाशों ने युवक को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक युवक को घेरकर उसके साथ मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना के संबंध में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
पढ़ें पूरा मामला
जिले के थाना दन्नाहार क्षेत्र के सुमेरपुर निवासी आशीष मैनपुरी से वापस अपने घर जा रहा था, तभी सिंहपुर नहर के पास और गांव से लगभग एक किलोमीटर पहले मोड पर जब आशीष की बाइक पहुंची तो पहले से ही बाइक से दो लोग इसका पीछा कर रहे थे और दो लोग खड़े इसके आने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान आशीष को एक बदमाश ने डंडा मारा इसके बाद उसने फायर कर दिया. गनीमत रही कि गोली आशीष के कंधे में लगी और यह घायल हो गया. उस समय कुछ महिलाएं खेतों में थीं. आशीष की चीख सुनने के बाद महिलाएं चिल्लाने लगी. इसी दौरान हमलावर भाग खड़े हुए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
इस बारे में पीड़ित आशीष ने बताया कि वह उसकी ससुराल पक्ष के ही लोग हैं, जिन्होंने उसपर जानलेवा हमला किया है. घटना के मामले में रामपाल, किशन पाल, मोहित, राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच में जुट गई है.