मैनपुरी: 26 मार्च को मैनपुरी के थाना बिछवा क्षेत्र में गेहूं के खेत में एक नाबालिग किशोरी का शव मिला था. किशोरी 5 महीने की प्रेग्नेंट थी. रविवार को मैनपुरी पुलिस ने इस हत्या का खुलासा किया है. इसमें किशोरी के ताऊ के लड़के के ऊपर ही दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगा है.
मैनपुरी: कुकर्म छुपाने के लिए भाई ने की थी बहन की हत्या, हुआ गिरफ्तार - मैनपुरी न्यूज
मैनपुरी के थाना बिछवा क्षेत्र में 26 मार्च को गेहूं के खेत में एक नाबालिग किशोरी का शव मिला था. किशोरी 5 महीने की प्रेग्नेंट थी. रविवार को मैनपुरी पुलिस ने इस हत्या का खुलासा किया है. इसमें किशोरी के ताऊ के लड़के के ऊपर ही दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगा है.
मैनपुरी के थाना बिछवा क्षेत्र के एक गांव के निवासी के यहां उसके चाचा की बेटी रहती थी. आरोपी की पत्नी का 6-7 महीने पहले ही देहांत हुआ था. जानकारी के मुताबिक, आरोपी किशोरी की गरीबी का फायदा उठाकर उसे बहला-फुसला कर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा. इससे वह प्रेग्नेंट हो गई. आरोपी ने बदनामी के डर से मृतका को खेत में बुलाया और छुटकारा पाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इस पूरी घटना की जानकारी मृतका की मां को थी लेकिन मां डर के कारण बता नहीं पा रही थी.
पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो मृतका की मां ने खुलासा किया. इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.