उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलवामा में शहीद हुए रामवकील के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री, पत्नी को दी जमीन और मां को 5 लाख रुपये

प्रभारी मंत्री गिरीशचंद्र यादव पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए रामवकील के घर पहुंचे. उन्होंने शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही शहीद के परिवारवालों को योगी सरकार की तरफ से सहायता राशि प्रदान की.

प्रभारी मंत्री गिरीशचंद्र यादव

By

Published : Feb 22, 2019, 10:18 PM IST

मैनपुरी: प्रभारी मंत्री गिरीशचंद्र यादव पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए रामवकील के घर पहुंचे. उन्होंने शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही शहीद के परिवार वालों को योगी सरकार की तरफ से सहायता राशि प्रदान की. शहीद की मां को 5 लाख रुपये दिए और उनकी पत्नी के नाम 5 बीघा जमीन की. इससे पहले मंत्री सत्यदेव पचौरी ने शहीद की पत्नी को 20 लाख रुपये प्रदान किए थे.

जानकारी देते प्रभारी मंत्री गिरीशचंद्र यादव.

शुक्रवार को प्रभारी मंत्री गिरीशचंद्र यादव मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के विनायकपुर निवासी शहीद रामवकील के घर पहुंचे. इस दौरान प्रभारी मंत्री गिरीशचंद्र यादव समेत आलोक गुप्ता जिलाअध्यक्ष, पूर्व विधायक अशोक चौहान, विधायक प्रतिनिधि अनुराग पाण्डेय के साथ अन्य लोगों ने शहीद की फोटो को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. प्रभारी मंत्री शहीद रामवकील की पत्नी गीता देवी और उनके बच्चों से मिले.

प्रभारी मंत्री ने बताया कि योगी सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये रामवकील की मां को दिए गए. 20 लाख रुपये उनकी पत्नी को पहले ही सत्यदेव पचौरी के द्वारा दिये जा चुके हैं. प्रभारी मंत्री ने पांच बीघा जमीन का पट्टा और विनायकपुर से लखनऊ मंडी तक सीसी मार्ग और शहीद स्मारक जल्द से जल्द बनवाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details