मैनपुरी: जिले के औंछा क्षेत्र में गुरुवार को मानसिक विक्षिप्त ने थाने में जमकर हंगामा काटा. युवक ने पहले पत्थरबाजी की फिर तोड़फोड़ की. जिसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर पूछताछ की. वहीं परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने घर पहुंचकर महिलाओं से अभद्रता व मारपीट की. मामले को संज्ञान लेते हुये अधिकारियों ने जांच के आदेश दिये हैं.
मामला मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, नगला हार निवासी युद्धवीर की मानसिक हालत ठीक नहीं है. गुरुवार को युवक के घर में धार्मिक आयोजन था. जिसके बाद युवक स्थानीय थाने पहुंच गया. आरोप है कि युवक ने पहले थाने में पत्थरबाजी की. वहीं एक सिपाही के बैरक में घुसकर पुलिस की ड्रेस पहनी. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने पूछताछ के बाद पिटाई की. पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे वहीं के रहने वाले मोहित और रोहित ने भेजा है. जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में घर पहुंची. वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने दबिश के बहाने घर में जमकर उपद्रव किया. गाली गलौच के साथ महिलाओं से अभद्रता की. आरोप है कि पुलिस ने मोहित व उसके रिश्तेदार गोविंद को संदिग्ध लुटेरों की बात कहते हुए थाने में बंद कर दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि मोहित पर कुछ मुकदमे हैं. वह न्यायालय से जमानत पर है. कुछ दिन पहले जिला मजिस्ट्रेट के यहां से उसे जिला बदर भी कर दिया गया है.