उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव, ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज - मैनपुरी में महिला की हत्या

यूपी के मैनपुरी में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूलता मिला. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुलिस ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है.

etv bharat
मैनपुरी में महिला की मौत

By

Published : Jan 19, 2020, 7:07 PM IST

मैनपुरी: शहर के बसंत विहार कॉलोनी में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूलता मिला. मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मृतका की भतीजी का कहना है कि शादी के बाद से ही ये लोग मेरी बुआ से बात नहीं करते थे. वहीं भाई ने कहा कि मृतका ने कभी भी परेशानी घरवालों को नहीं बताई.

6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

बसंत विहार कॉलोनी निवासी सुरेश चंद जो कि सीआरपीएफ में जम्मू में तैनात है उनके बेटे शैलेश की शादी 12 मई 2019 को कन्नौज निवासी रीता के साथ हुई थी. रविवार को रीता का शव फंदे से लटकता मिला. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में पुलिस जुट गई है.

इस मामले में क्षेत्राधिकारी मैनपुरी ने बताया कि एक महिला का शव मिला है. उसके पास ही कटा हुई दुपट्टा मिला हुआ है. मृतका के पूरे परिजन नहीं आ सके हैं. उनके आ जाने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details