मैनपुरी: योगी सरकार की योजनाएं जमीनी स्तर पर क्रियान्वित हो रही है या नहीं. इसकी जांच के लिए सभी जनपद में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसी के तहत मैनपुरी के दो दिवसीय दौरे पर आए आगरा मंडलायुक्त अनिल कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन के आवासों का निरीक्षण किया. वहीं जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में बिजली संबंधी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया.
मंडलायुक्त ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण. मंडलायुक्त अनिल कुमार ने जेल में बन रही बैरकों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बस्तियों में जाकर लोगों की शिकायतें सुनीं और उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
मंडलायुक्त अनिल कुमार ने बताया कि जनपद में 580 ग्राम पंचायत हैं और एक बार में सभी का निरीक्षण नहीं किया जा सकता. लोगों की शिकायतें सुनी गई हैं और जल्द ही इनका निस्तारण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: 1965 में बसा गांव, सरकारी दस्तावेजों में अब तक नहीं हुआ दर्ज
लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया है और इन्हें दूर करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये गए हैं. जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में बिजली संबंधी कमियों को दूर करने का आदेश दिया है.
- अनिल कुमार, मंडलायुक्त आगरा