उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: बीमार बच्चों के पिता ने खून से लिखा पत्र, कहा- अब पीएम मोदी आखिरी उम्मीद - cm yogi

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के कतरा निवासी शिववीर के तीन बच्चे गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. वहीं लाचार पिता ने अब खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है.

लाचार पिता ने प्रधानमंत्री को खून से लिखा पत्र.

By

Published : Jul 24, 2019, 10:07 PM IST

मैनपुरी:जिले के किशनी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने खून से पत्र लिखकर पीएम मोदी और सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल कतरा निवासी शिववीर के तीन बच्चे गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इन बच्चों के इलाज में अब तक लाखों रुपये खर्च हो गए, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.

लाचार पिता ने प्रधानमंत्री को खून से लिखा पत्र.

खून से लिखा पीएम और सीएम को पत्र

  • मामला किशनी थाना क्षेत्र के कतरा गांव का है, जहां शिववीर के तीन बच्चे गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.
  • इलाज में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी बच्चे ठीक नहीं हुए हैं.
  • बीमार बच्चों के पिता ने शासन-प्रशासन से मदद मांगी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
  • पीड़ित ने अपने खून से पत्र लिखकर पीएम मोदी और सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है.

यह बीमारी लाइलाज आनुवांशिक बीमारी है. इसमें रक्त लगातार प्रदूषित हो जाता है. बच्चों के इलाज के लिए हर संभव मदद की जाएगी.
-प्रमोद कुमार उपाध्याय, जिलाधिकारी, मैनपुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details