मैनपुरीः शासन की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. ताजा मामला जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र का है, जहां दिल्ली से लौटे एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक कोरोना के दो मामले सामने आ चुके है.
मैनपुरीः युवक में नहीं थे कोरोना के लक्षण, जांच में निकला पॉजिटिव - corona symptoms
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में दिल्ली से लौटे एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. इस युवक में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे.
जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव गुरबख्श में एक युवक 4 मई को दिल्ली से लौट कर आया था. गांव आते वक्त वह रास्ते में कहीं गिर गया था, जिसके चलते उसे चोट लग गई थी. उसने गांव में ही किसी डॉक्टर से प्राथमिक उपचार करवाया. इसके बाद उसने खुद भोगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोविड-19 की जांच के लिए अपना सैंपल दे दिया. हालांकि, युवक में कोई भी लक्षण नहीं थे.
गुरुवार को युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई. प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर सैनिटाइजेशन करवाया. साथ ही युवक की चोट का इलाज करने वाले डॉक्टर को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है. प्रशासन युवक की ट्रेवल हिस्ट्री पता कर रहा है, जिससे संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित करके क्वारंटाइन किया जा सकें.