उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फावड़ा से मारकर दामाद ने की ससुर की हत्या - मैनपुरी पुलिस

मैनपुरी जिले के एलाऊ थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव में एक युवक ने फावड़ा मारकर अपने ससुर की निर्मम हत्या कर दी. मामला संपत्ति को लेकर बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आरोपी की तलाश जारी है.

ससुर की निर्मम हत्या
ससुर की निर्मम हत्या

By

Published : Jun 22, 2021, 2:28 PM IST

मैनपुरी:जिले के एलाऊ थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव में एक 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या का मामला सामने आया है. वृद्ध की हत्या उसके ही दमाद ने फावड़ा मारकर की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल फरार आरोपी के की तालाश में जुटी हुई है.


क्या है मामला
मामला जिले के थाना एलाऊ वसापनपुर का है. जहां के निवासी हरप्रसाद की दो बेटियां बड़ी बेटी पूजा पत्नी मोहर सिंह और छोटी बेटी आरती पत्नी गोविंद है. बताया जा रहा है कि हरप्रसाद ने अपनी वसीयत पहले ही अपनी दोनों बेटियों और पत्नी के नाम कर रखा था. लॉकडाउन के बाद से वृद्ध का बड़ा दामाद मोहर ससुराल में ही रह रहा था और आए दिन उसकी लड़ाई संपत्ति बंटवारे को लेकर हरप्रसाद से होती रहती. जिसके बाद सोमवार शाम को जब पूरा परिवार सो रहा था उसी समय मोहर ने शराब के नशे में हरप्रसाद की फावड़े से मारकर निर्मम हत्या कर दी.

जानकारी देते सीओ अभय नारायण राय
इसके बाद आरोपी मोहर सिंह मौके से फरार हो गया. इस घटना से परिवार मे कोहराम मच गया. छोटे दामाद ने मोहर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई कर शव को मोर्चरी भेज दिया. पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details