मैनपुरी:जिले के एलाऊ थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव में एक 70 वर्षीय वृद्ध की हत्या का मामला सामने आया है. वृद्ध की हत्या उसके ही दमाद ने फावड़ा मारकर की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल फरार आरोपी के की तालाश में जुटी हुई है.
फावड़ा से मारकर दामाद ने की ससुर की हत्या - मैनपुरी पुलिस
मैनपुरी जिले के एलाऊ थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव में एक युवक ने फावड़ा मारकर अपने ससुर की निर्मम हत्या कर दी. मामला संपत्ति को लेकर बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आरोपी की तलाश जारी है.
क्या है मामला
मामला जिले के थाना एलाऊ वसापनपुर का है. जहां के निवासी हरप्रसाद की दो बेटियां बड़ी बेटी पूजा पत्नी मोहर सिंह और छोटी बेटी आरती पत्नी गोविंद है. बताया जा रहा है कि हरप्रसाद ने अपनी वसीयत पहले ही अपनी दोनों बेटियों और पत्नी के नाम कर रखा था. लॉकडाउन के बाद से वृद्ध का बड़ा दामाद मोहर ससुराल में ही रह रहा था और आए दिन उसकी लड़ाई संपत्ति बंटवारे को लेकर हरप्रसाद से होती रहती. जिसके बाद सोमवार शाम को जब पूरा परिवार सो रहा था उसी समय मोहर ने शराब के नशे में हरप्रसाद की फावड़े से मारकर निर्मम हत्या कर दी.