मैनपुरी: जिले के गांव मनोना में अवैध संबंधों के चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारा तीन दिन तक अपने घर में ही शव को छुपाये रहा और उसके बाद कार से शव को ले जाकर गेहूं के खेत में डाल दिया. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले की जांच कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
मैनपुरी: पत्नी से अवैध संबंध के शक में कर दी छोटे भाई की हत्या - हत्या
मैनपुरी के थाना कुरावली के गांव मनोना के पास सड़क के किनारे गेहूं के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिला था. पुलिस ने मामले का जांच की और बताया कि अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई थी, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पत्नी से अवैध संबंध के चलते छोटे भाई की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
- युवक की हत्या उसके मामा और भाई ने मिलकर की है उसके भाई को संदेह था कि छोटे भाई के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं जिसके चलते उसने अपने भाई की हत्या कर दी.
- हत्या के 3 दिन तक अपने भाई को रिश्तेदारी में ढूंढता रहा सिर्फ कारण यह था की हत्या का आरोप जो महिला भागी हुई है उसके परिवार वालो पर लगे.
- इसी के चलते मौका पाकर यह मनोना के पास गांव में खेत के किनारे शव डाल कर वापस नोएडा चला गया.
- पुलिस ने निशानदेही पर हत्या में शामिल दो अभियुक्त भाई दिनेश और मामा राम शंकर को गिरफ्तार किया है.
- जिस गाड़ी से शव को ले जाया गया था उसकी बरामदगी कर ली गई है, साथ ही एक अभियुक्त फरार उसकी जल्द गिरफ्तारी होगी.