उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप - Saifai Medical College

मैनपुरी के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कैंप में ऑपरेशन दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

etv bharat
मैनपुरी के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी के दौरान महिला की मौत

By

Published : Jul 22, 2022, 10:16 PM IST

मैनपुरीः प्रदेश सरकार जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए तमाम कोशिश कर रही है. इसी तरह शुक्रवार को कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी के दौरान एक महिला की हालत बिगड़ गई. जिसे तत्काल सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर करा दिया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

नसबंदी कैंप में ऑपरेशन दौरान एक महिला की मौत पर जानकारी देते सीएमओ

बता दें कि जनपद के कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया था. इस कैंप में 19 महिलाओं को नसबंदी के लिए बुलाया गया था. सर्जन डॉ. गौरव पारिख की टीम ने 17 महिलाओं की नसबंदी कर दी थी. 18वीं महिला 30 वर्षीय सुनीता पत्नी संजू निवासी नगला धर्मपाल का ऑपरेशन हुआ तो अचानक उसकी हालत बिगड़ गई.

यह भी पढ़ें-बीजेपी सांसद रवि किशन बोले, संसद में बताऊंगा कि 4 बच्चों का पिता क्यों ला रहा है पॉपुलेशन कंट्रोल बिल

जिसे सीएमओ डॉ. पी.पी. सिंह चिकित्सकों की टीम लेकर सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचे, यहां महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. इस हादसे के बाद सीएमओ ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details