मैनपुरीः प्रदेश सरकार जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए तमाम कोशिश कर रही है. इसी तरह शुक्रवार को कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी के दौरान एक महिला की हालत बिगड़ गई. जिसे तत्काल सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर करा दिया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
बता दें कि जनपद के कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया था. इस कैंप में 19 महिलाओं को नसबंदी के लिए बुलाया गया था. सर्जन डॉ. गौरव पारिख की टीम ने 17 महिलाओं की नसबंदी कर दी थी. 18वीं महिला 30 वर्षीय सुनीता पत्नी संजू निवासी नगला धर्मपाल का ऑपरेशन हुआ तो अचानक उसकी हालत बिगड़ गई.