मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी जिले में शहर के एकरसानंद आश्रम में दीपावली उत्सव मनाया गया. खूब पटाखे चले और दीये जलाए गए. कारण सिर्फ यह था कि बाबरी विध्वंस मामले में ऐतिहासिक फैसला आया, जिसमें सीबीआई कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को बरी किया. इसी खुशी में महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती ने मैनपुरी के एकरसानंद आश्रम में दीप प्रज्वलित किया. साथ ही श्री राम के जयकारे लगाए.
मैनपुरी: बाबरी विध्वंस मामले में सभी आरोपी बरी, एकरसानन्द आश्रम में मनी दीपावली - अशोक सिंघल
सीबीआई कोर्ट ने बाबरी विध्वंस मामले में सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया. इसी खुशी में महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती ने मैनपुरी के एकरसानंद आश्रम में दीप प्रज्वलित किया.
मैनपुरी शहर के पंजाबी कॉलोनी में स्थित एकरसानंद आश्रम जिसकी देशभर में 21 शाखाएं हैं, जबकि यह प्रधान आश्रम है. इस ऐतिहासिक फैसले में सीबीआई कोर्ट ने सभी 32 अभियुक्तों को बरी किया, जिसके बाद स्वामी हरिहरानंद की खुशी का ठिकाना न रहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह असत्य पर सत्य की विजय है.
हालांकि इससे पहले भी इस आश्रम में, जब श्री राम मंदिर के संबंध में फैसला आया उस समय भी दिवाली का त्योहार मनाया गया था. आज दूसरी बार यहां पर दीपावली मनाई गई. स्वामी हरिहरानंद ने कहा कि हिंदुत्व के योद्धओं को सरकार ने अभियुक्त बनाया, लेकिन आज सीबीआई का ऐतिहासिक फैसला आया और सभी 32 अभियुक्तों को बरी किया गया.