मैनपुरी: जिले में कोतवाली शहर के जिला अस्पताल मैनपुरी के सामने बाइक सवार रामसेवक अपनी पत्नी और भांजे के साथ बाजार से अपने घर सिविल लाइन जा रहे थे. जिला अस्पताल मैनपुरी के पास से गुजरने के दौरान दो युवकों ने रामसेवक की मोटरसाइकिल को ओवरटेक करके अपनी गाड़ी उसके आगे लगा दी.
मैनपुरी: पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - मैनपुरी समाचार
यूपी के मैनपुरी में 24 घंटे पहले हुई अस्पताल के पास लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. लूटे गए माल के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
दोनो बदमाशों ने रामसेवक को तमंचा दिखाकर रामसेवक की पत्नी मिथलेश की गले की चेन लूट ली. इसके बाद वह मौके से फरार हो गए. रामसेवक गलहैया विजय पोस्ट कुडाल जिला आगरा के रहने वाले हैं. मुखबिर की सूचना पर ईशन नदी पुल पर चेकिंग के दौरान कुरावली तिराहे पर गाड़ी सहित दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है.
पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म का कबुल लिया है और महिला से तोड़ी गई चेन भी बरामद कर ली गई है. घटना में इस्तेमाल हुए 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया है. यह दोनों लुटेरे मैनपुरी शहर कोतवाली के रहने वाले हैं एक का नाम आदित्य गुप्ता है और दूसरे का नाम अंश यादव है.