मैनपुरी: जिले के थाना कुरावली क्षेत्र के सोनई गांव में 12 अगस्त की सुबह जनार्दन जूनियर स्कूल के पास झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा मिला था. मृतक की पहचान शिवम चौहान के रूप में हुई थी. परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की हत्या उसके सगे भाई ने ही की थी.
इस मामले में परिजनों ने पहले अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस मामले की जांच करने लगी और पूछताछ के लिए गांव के एक युवक को हिरासत में लिया. इसके बाद परिजनों ने चार नामजद के खिलाफ दोबारा तहरीर दी. जांच में पुलिस को मृतक के शव के पास उसके भाई सूरज की लोकेशन मिली. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो मामले की सच्चाई सामने आई. पूछताछ में उसने बताया कि हमारा परिवार अहमदाबाद में रहता था. शिवम का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था. इसके बाद वह बहुत शराब पीने लगा और आक्रामक हो जाता था.
सूरज ने बताया कि इस कारण अपने दो साथियों के साथ 11 अगस्त को मैनपुरी के एक होटल में रुका. शिवम का 12 अगस्त को जन्मदिन था. होटल में उसे बुलाया गया और कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की गोली मिलाकर उसे पिला दी. उसे गोली मारने का प्रयास किया लेकिन असलहे ने धोखा दे दिया. इसके बाद ईंट से उसके सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. इसके बाद वापस दिल्ली लौट गया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और आरोपी सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार अभी एक आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि आरोपी और उसके दो दोस्त अभिषेक और रामेंद्र ने मिलकर 32 हजार रुपये में एक अवैध पिस्टल और 6 कारतूस खरीदे थे. हत्या के बाद दिल्ली जाते समय रास्ते में आरोपी ने पिस्टल नहर में फेंक दी थी. घटना का खुलासा करने पर थाना अध्यक्ष कुरावली शिव कुमार चौहान, सर्विलांस प्रभारी जोगेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक की ओर से 20 हजार रुपये का नकद इनाम भी दिया गया.