उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: बेटे ने मांगी बाप से फिरौती - स्काई हेल्थ केयर

जिला पुलिस ने अपने पिता से फिरौती मांगने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुद के अपहरण का ड्रामा रचकर एक लाख रुपये की मांग की थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है.

मैनपुरी में खुद के अपहरण की साजिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 7, 2019, 8:07 PM IST

Updated : May 7, 2019, 8:23 PM IST

मैनपुरी: पुलिस ने मंगलवार को अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने अपने पिता से एक लाख रुपये ऐंठने के लिए खुद के अगवा होने की साजिश रची थी. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन की और मामले का पर्दाफाश कर दिया.

मैनपुरी में खुद के अपहरण की साजिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
  • मैनपुरी के थाना ओछा स्थित महानंद की है घटना
  • कश्मीर सिंह ने अपने पुत्र अभिषेक को अलीगढ़ की स्काई हेल्थ केयर कंपनी से कराई ट्रैनिंग
  • अप्रैल में अभिषेक नौकरी करने अलीगढ़ चला गया.
  • इसके 6 दिन बाद गांव के ही आदेश ने व्हाटसएप पर डाला अभिषेक का फोटो
  • फोटो में अभिषेक के हाथ और मुंह पर बंधी थी पट्टी
  • उसके पिता को फोन करके खुद के अपहरण होने की दी खबर और फिरौती की मांग की.
  • पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

पूरा मामला अलीगढ़ का है. कश्मीर सिंह ने अपने बेटे के अगवा होने की सूचना दी थी. अपहरणकर्ता पीड़ित से 6 मई तक एक लाख रुपए की फिरौती की रकम मांग रहा था. रकम न मिलने की स्थिति में बेटे की हत्या करने की धमकी दी थी. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया और मामले की पूरी तहकीकात की गई. जांच में अभिषेक को ही आरोपी पाया गया. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
- अजय शंकर राय, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : May 7, 2019, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details