उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी में चोरों की बारात, 75 लाख के चोरी के वाहन सहित 30 गिरफ्तार - 30 interstate vehicle thieves arrested

मैनपुरी जनपद में पुलिस ने 30 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन चोरों के पास से लगभग 75 लाख की कीमत के चोरी किए गए वाहन बरामद किए हैं.

चोरी के वाहन सहित 30 चोर गिरफ्तार
चोरी के वाहन सहित 30 चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 14, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 8:18 PM IST

मैनपुरी : जिले में पुलिस ने 30 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोर हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए 75 लाख रुपये की कीमत के वाहन बरामद किए हैं. वाहन चोरों से पुलिस ने एक कार व 68 बाइक बरामद की हैं. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है.

एसपी ने बताया कि वाहन चोर एक स्थान से वाहन चोरी करके उन्हें दूसरे राज्यों में ले जाकर बेंच देते थे. पकड़े गए सभी चोरों में से 4 को पुलिस ने करहल क्षेत्र से पकड़ा गया था. इन 4 वाहन चोरों से पूछताछ में पुलिस को इनके पूरे गैंग के बारे में जानकारी हुई. बाद में पुलिस ने चारों शातिरों की निशानदेही पर गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी शातिर किस्म के चोर हैं, यह भीड़-भाड़ वाली जगह से वाहनों को निशाना बनाते थे. फिलहाल पुलिस इन सभी चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

इसे पढे़ं- आजमगढ़ पुलिस ने बड़कई गैंग को किया रजिस्टर्ड, D-94 होगा कोड नंबर

Last Updated : Jul 14, 2022, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details