दिल्ली: सोमवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव संसद भवन पहुंचीं. डिम्पल यादव संसद सदस्य के तौर पर शपथ ली (Mainpuri MP Dimple Yadav took oath as Member of Parliament). मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने बड़ी जीत दर्ज की थी. बताया जाता है कि शपथ लेने के बाद डिंपल यादव ने सोनिया गांधी के पैर छूकर आशीर्वाद लिए.
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए इस चुनाव में डिंपल यादव ने 2,88,461 वोटों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को पराजित किया था. डिंपल यादव को 618120 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी 329659 वोट ही प्राप्त कर पाए थे. यादव परिवार की एक मात्र लोकसभा में सपा की सांसद हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनको शपथ दिलायी.