उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिंपल यादव ने ली सांसद की शपथ, सोनिया गांधी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद - Dimple took blessings from Sonia Gandhi

सोमवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव संसद भवन पहुंचीं. डिम्पल यादव ने संसद सदस्य के तौर पर शपथ ली (Mainpuri MP Dimple Yadav took oath as Member of Parliament).

Etv Bharat
Mainpuri MP Dimple Yadav took oath as Member of Parliament

By

Published : Dec 12, 2022, 11:06 AM IST

Updated : Dec 12, 2022, 4:07 PM IST

दिल्ली: सोमवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव संसद भवन पहुंचीं. डिम्पल यादव संसद सदस्य के तौर पर शपथ ली (Mainpuri MP Dimple Yadav took oath as Member of Parliament). मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने बड़ी जीत दर्ज की थी. बताया जाता है कि शपथ लेने के बाद डिंपल यादव ने सोनिया गांधी के पैर छूकर आशीर्वाद लिए.

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए इस चुनाव में डिंपल यादव ने 2,88,461 वोटों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को पराजित किया था. डिंपल यादव को 618120 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी 329659 वोट ही प्राप्त कर पाए थे. यादव परिवार की एक मात्र लोकसभा में सपा की सांसद हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनको शपथ दिलायी.

मैनपुरी लोकसभा सीट के अपने गढ़ में सपा ने गुरुवार (7 दिसंबर) को 2.88 लाख मतों से ज्यादा के अंतर से प्रचंड जीत हासिल की थी. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनकी पुत्रवधू डिंपल यादव ने परिवार की राजनीतिक विरासत को तो बरकरार रखा ही, जीत का नया कीर्तिमान भी गढ़ दिया. यह भी प्रमाणित कर दिया कि मुलायम का यह गढ़ ढहाना भाजपा के लिए अभी बहुत दूर की कौड़ी है. मुलायम सिंह का अखाड़ा कहे जाने वाले इस क्षेत्र के चुनाव में डिंपल की जीत उनसे भी आगे निकल गई.

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस की करतूत: जिस महिला की हत्या के आरोप में सजा काट रहे दो युवक, वह जिंदा निकली...

Last Updated : Dec 12, 2022, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details